Enquiry Now

Hindi Diwas 2022

“हिंदी द्वारा सारे भारत को एक ही सूत्र में पिरोया जा सकता है|”
स्वामी दयानन्द
हमारे प्रांगण में विद्यार्थियों के बालमन को राष्ट्रभाषा के प्रति प्रेरित करते हुए प्री-
नर्सरी से कक्षा -५ तक के बच्चों ने हिंदी सप्ताह हर्षोल्लास से मनाया, जिसका
समापन १४ सितंबर को कक्षा ३-५ के अंतर्गत आज़ादी के अमृत महोत्सव के साथ
वार्षिक विषय- ‘सृजन’ व ‘सतत विकास लक्ष्य-४ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा’ व ‘भाषा
विज्ञान (Verbal linguistic) के साथ समायोजित करते हुए अंतर्सदनीय
प्रतियोगिता ‘निनाद’ के साथ हुआ | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. तनु भारद्वाज
(राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद् S.C.E.R.T) और ऋचा चतुर्वेदी
(सी.ए व हिन्दी कहानी लेखिका), प्रधानाचार्या गुनीत ओहरी और समन्वयक जयश्री
वैँकटेश ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्जवलित किया और छात्रों ने नृत्य
द्वारा माँ दुर्गा के नौ रूपों को दिखाते हुए मंत्रमुग्ध कर देने वाली अद्भुत प्रस्तुति
दी | सभी गतिविधियों में छात्रों ने बढ़-चढ़ कर आत्मविश्वास के साथ अपनी-अपनी
प्रस्तुति दी | निर्णायक मण्डल और प्रधानाचार्या जी ने सभी प्रतिभागियों की भूरि-
भूरि प्रशंसा करते हुए हिंदी भाषा के महत्त्व से अवगत कराते हुए भाषा के अधिक
प्रयोग के लिए प्रेरित किया और उन्हें हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी |