Enquiry Now

हिन्दी दिवस

“हिन्दी हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्रोत है" - सुमित्रानंदन पंत -

कुछ ऐसे ही भाव को आत्मसात करते हुए हमारी मातृभाषा ‘हिन्दी’ को १४ सितंबर १९४९ को मान्यता देकर गौरवमयी पद पर आसीन किया गया व ‘हिन्दी दिवस मनाया जाने लगा।

‘हिन्दी दिवस’ के इसी महत्वपूर्ण दिन के उपलक्ष्य में सनसिटी विद्यालय द्वारा कक्षा एक व दो के विद्यार्थियों के लिए ‘वार्षिक विषय– ‘समउत्थानम शक्ति, सतत विकास लक्ष्य-२ शून्य भूखमरी तथा मासिक विषय-भोजन’ से एकीकृत करते हुए कुछ गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने सहर्ष भाग लिया। इस अवसर पर जहाँ एक ओर कक्षा एक के विद्यार्थियों ने फलों व शाक -सब्जियों से संबंधित स्वरचित कविताओं की रंग-बिरंगी सहायक सामग्री द्वारा मधुर प्रस्तुति दी वहीं दूसरी ओर कक्षा दो के छात्रों ने हर्षौल्लास के साथ ‘शून्य भुखमरी’ के लक्ष्य को केन्द्रीकृत करते हुए स्वरचित कहानियों का शानदार प्रस्तुतिकरण किया।

विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर छात्रों के भाषिक ज्ञान में वृद्धि तो हुई ही, साथ ही साथ उन्होंने हिन्दी भाषा की सुंदरता व महत्व से परिचित होते हुए हिन्दी के प्रति अपने प्रेम को प्रकट भी किया।