सनसिटी विद्यालय , सैक्टर-54 में वागीशा अंतर्विद्यालय संस्कृत प्रतियोगिता में
गुड़गाँव के नामी – गिरामी कुल 22 विद्यालयों ने भाग लिया । जिसमें सनसिटी
विद्यालय सैक्टर-37 डी के हमारे छात्रों ने सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी हासिल कर सम्मानजनक कीर्तिमान स्थापित किया।
प्रतियोगिता के मुख्यातिथि डा० दिनेश कुमार शास्त्री , जिला शिक्षा अधिकारी, तथा हरियाणा संस्कृत अकादमी के अध्यक्ष महोदय ने ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देते हुए हमारे छात्रों का आशीर्वचनों के साथ उत्साहवर्धन किया।